PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा गांव के पास एक जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई। हादसे में पत्नी गंभीर घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि छापी निवासी सचिन नाई ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता लालशंकर नाई और मां लक्ष्मी देवी बाइक पर गामडी अहाडा जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान कनबा गांव के पास नवलश्याम मार्ग पर एक जेसीबी ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लालशंकर और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गए। जिनको 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने लालशंकर को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी की हालत गंभीर होने से उसे प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया। हादसे की सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।