PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के खेरवाड़ा गांव में एक युवक की मौत हो गई। डूंगरपुर के बारों का शेर गांव का रहने वाला युवक अपने ससुराल गया था। जहां उसे जहरीले जानवर ने काट लिया। ससुराल के लोग डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के बारों का शेर गांव का रहने वाला नरेश पुत्र कालूराम बामणा शनिवार को उदयपुर के जिले के खेरवाड़ा गांव में अपने ससुराल गया था। रात के समय खाना खाकर वह ससुराल में सो गया। रविवार सुबह तड़के नरेश को जहरीले जानवार ने काट लिया। जिस पर नरेश की तबीयत बिगड़ने लगी। ससुराल के लोग नरेश को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, लेकिन नरेश की इलाज के दौरान मोत हो गई। सूचना पर बारों का शेर गांव से नरेश के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
खेरवाड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद शव को अस्पताल के मॉच्र्युरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है