PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में तिजवड गांव में स्थित सरकारी शराब के गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया। गोदाम के न ताले टूटे और ना ही कोई दरवाजा या दीवार टूटी। इसके बाद भी गोदाम से महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब चोरी हो गई। गोदाम में लगे सीसीटीवी में 2 चोर दिखाई दे रहा हैं, हालांकि पुलिस गोदाम के ही किसी कर्मचारी पर शक जता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाने के एएसआई पोपटलाल लबाना ने बताया कि सागवाड़ा रोड पर तिजवड के पास सरकारी शराब का गोदाम है। डिपो के सुपरवाइजर मैनेजर दीपेश कलाल पुत्र हीरालाल कलाल निवासी घडमांला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया कि 7 सितंबर को गोदाम में महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब की चोरी हुई है। गोदाम से महंगे ब्रांड के 17 कार्टन चोरी हुए हैं, लेकिन इसका पता बाद में चला। गोदाम में खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं लगा, जबकि गोदाम का न तो ताला टूटा था और न ही दरवाजा और दीवार। ऐसे में गोदाम में महंगी ब्रांड की शराब की चोरी कैसे हुई, ये रहस्य बन गया है। वहीं गोदाम में लगे सीसीटीवी में 2 व्यक्ति चोरी छिपे कार्टन खोलते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।