PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-रसद विभाग ने बुधवार को शहर में छापेमारी कर 18 अलग-अलग जगहों से 24 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इन घरेलू सिलेंडर को कॉमर्शियल यूज कर रहे थे। रसद विभाग ने सभी सिलेंडर को जब्त कर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के कॉमर्शियल यूज को रोकने के लिए प्रदेशभर में अभियान चल रहा है। इसी के तहत बुधवार को डीएसओ विपिन जैन, प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह की टीम ने शहर में कई जगहों पर छापेमारी की। रसद विभाग की टीम ने पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, शहीद स्मारक पार्क के आसपास के सभी होटल, ढाबे, ओर थड़ियों की जांच की।
इस दौरान रसद विभाग को 18 जगहों से 24 घरेलू गैस सिलेंडर मिले। इन सिलेंडर का उपयोग कॉमर्शियल काम में कर रहे थे। जिस पर रसद विभाग ने सिलेंडर को जब्त कर लिए हैं। डीएसओ ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के कमर्शियल यूज पर कलेक्टर कोर्ट में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।