PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर कोतवाली थाना सीआई और एसआई के ट्रांसफर पर सोमवार शाम को विदाई दी गई। सीआई और एसआई को घोड़े पर बैठाया गया और बैंड बाजे की धुनों पर पुलिसकर्मी जमकर नाचे। वहीं शहर के लोगों ने भी फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर विदाई दी।
डूंगरपुर कोतवाली थाने के सीआई भगवानलाल और एसआई अमृतलाल का हाल ही में ट्रांसफर हो गया है। दोनों का डूंगरपुर से चित्तौड़गढ़ जिले में तबादला हुआ है। सोमवार को कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से विदाई पार्टी दी गई। शहर कोतवाल रहते सामाजिक सरोकार को लेकर किए गए उनके कार्यों को याद किया गया। वहीं पुलिसकर्मियों ने गुलाल के साथ फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों ही अधिकारियों को घोड़े पर बैठाया। बैंड बाजे के साथ शहर में विदाई जुलूस निकाला गया।
पुलिसकर्मी देशभक्ति गानों पर जमकर नाचे। वहीं घोड़े पर सवार दोनों ही अधिकारी भी नाचते हुए नजर आए। शहर में जुलूस के दौरान लोगों ने भी फूल माला और तिलक लगाकर उन्हें विदाई दी। डूंगरपुर में किसी भी पुलिस अधिकारी को घोड़े पर सवार कर बैंड बाजे के साथ पहली विदाई हुई है। जिस पर ये शहर में चर्चा का विषय भी रहा।