PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा रेडा फला में एक बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई। बुजुर्ग घर के पास घास की सफाई कर रहा था। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डूंगरपुर अस्पताल में मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि कांतिलाल पुत्र जीवा मनात निवासी थाणा रेडा फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बुधवार को उसके पिता जीवा मनात (74) सहित परिवार के सभी लोग घर पर थे। वह घर का सामान लेने के लिए थाणा गांव गया था। सामान लेकर वापस घर जा रहा था। उसी समय भाभी ने बताया कि पिताजी जीवा मनात घर के पास घास की सफाई कर रहे थे। सफाई करते समय उन्हें करंट लगा और चिपक गए। इस पर बेटा मौके पर पहुंचा। घटना की सूचना पर लोग इकट्ठे हो गए। लकड़ी से शव को अलग किया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।