PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चाइनीज मांझे से भरे 8 चरखे जब्त किए हैं।
थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि पुलिस को न्यू कॉलोनी में चाइनीज मांझा बेचने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने श्रीकांत जैन के पुत्र उज्ज्वल जैन को चाइनीज मांझा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने चाइनीज मांझे से भरे 8 चरखे जब्त किए हैं।
थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चाइनीज मांझा बेचने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से कई गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।