PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुरडूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
पुनाली निवासी दिनेश भट्ट, कल्पना देवी और कमला देवी कार से पुनाली गांव से डूंगरपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में मनपुर घाटी पर कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। तीनों के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद रास्ते से गुजरने वाले वाहन ड्राइवरों ने कार से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट संजय परमार और ईएमटी नयन परमार मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को मौके से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।