PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के छापी गांव में चलती बाइक से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ बाइक पर बैठकर सामान लेने जा रही थी। चक्कर आने से वह नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने के एएसआई रमेश कुमार ने बताया की बलवाड़ा नाल फला गांव निवासी रूपलाल बरंडा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की उसकी मां मोगी देवी अपने पोते राजेन्द्र के साथ बाइक पर बैठकर घर से बिछीवाड़ा सामान लाने के लिए निकली थी। रास्ते में छापी गांव के पास मोगी को चक्कर आ गए और वह चलती बाइक से नीचे गिर गए। हादसे में बुजुर्ग महिला गंभीर घायल हो गई जिसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।