PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराने से मामा-भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सोमवार को चौरासी थाना क्षेत्र के झोंथरी गांव के पास हुआ। मृतक युवक की रीट की तैयारी कर रहा था। वहीं, भांजा छुट्टियां मनाने ननिहाल आया था।
चौरासी थाने के कॉन्स्टेबल डीसी मीणा ने बताया कि झोंथरी गांव के आगे मोड पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। बाइक से करीब 100 फीट दूर एक बालक और 2 युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तीनों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने गुजरात के सायरा निवासी भव्य सुवेरा (16) और उसके मामा मड़कोला निवासी चिराग परमार को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, एक अन्य घायल युवक डोल कुंजेला निवासी रवि पुत्र महिपाल की हालत गंभीर होने से आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक मामा-भांजे के शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम मंगलवार सुबह ही हो पाएगा। मृतक भव्य छुट्टियां होने से अपने मामा के गांव आया हुआ था और दोनों किसी काम से बाइक लेकर निकले और घर से कुछ ही दूर दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई।