PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है। बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बीएपी के राजस्थान में एक सांसद और 4 विधायक हैं। भाजपा-कांग्रेस के बाद वर्तमान में यह प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
बीएपी से बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा निर्वाचन आयोग की ओर से बीएपी को राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मतदाताओं को धन्यवाद। दिन-रात मेहनत करके बहुत कम समय में पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा दिलवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। बीएपी ने पिछले दिनों ही जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यालय का भी उद्घाटन किया था।
एक सांसद, 4 विधायकों की वजह से मिला दर्जा
निर्वाचन आयोग किसी भी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा उसके नियमों में आने पर देता है। बीएपी के राजस्थान में एक सांसद के साथ ही 4 विधायक है। इसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से राजकुमार रोत सांसद, जबकि चौरासी से अनिल कटारा, आसपुर से उमेश डामोर, धरियावद से थावरचंद डामोर और बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल विधायक हैं।
साल 2023 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा बीएपी 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी थी। पहली बार में पार्टी ने चौरासी, आसपुर ओर धरियावाद सीट पर जीत दर्ज की। इसके बाद लोकसभा चुनावों में चौरासी विधायक राजकुमार रोत सांसद बन गए। बागीदौरा और चौरासी दोनों सीटों पर उपचुनाव में बीएपी ने जीत दर्ज कर ली।