PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के नयागांव के पास गलियाना मोड़ पर सोमवार सुबह एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके 3 दोस्त घायल हो गए। मृतक इकलौता पुत्र था। जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार गलियाना निवासी विनीत कलाल (19) पुत्र रमेश चन्द्र कलाल घर से अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए निकला। रास्ते में 3 दोस्त जगदीश पुत्र लालेंग, ललित पुत्र अमरजी एवं पंकज पुत्र नाथू पाटीदार मिले। जिन्हें पेट्रोल भरवाकर वापस आने को कह कर गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन घर से 2 किमी दूर सागवाड़ा आसपुर मुख्य मार्ग पर नयागांव बस स्टेंड के पास अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और 3 पलटी मार गई। हादसे में विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीन दोस्तों को मामूली चोट आई है।
घटना की सूचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को आसपुर अस्पताल की मॉर्च्यूरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विनीत कलाल इकलौता पुत्र था। जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।