PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट कर आए व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। घटना डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाडा बस स्टैंड की है।
से आगे एक पेड़ से युवक का शव लटका मिलने के बाद सनसनी फैल है। युवक महीनेभर पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। वह हत्या के केस में आरोपी है। आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। वही पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह उन्हें गामड़ी अहाडा से गंगेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ होने की सूचना मिली। सूचना पर रामसागड़ा थाने से एएसआई नटवरलाल, गिरिराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को नीचे उतराकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां परिजनों की ओर से रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जीवनलाल पटेल (50) के रूप में हुई है। मृतक डेढ़ साल पहले बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के व्याली में छगन पटेल की हत्या के केस में आरोपी था। वह महीनेभर पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। इसके बाद वह अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ गामड़ी अहाड़ा में रहता था। जबकि पहली पत्नी कनबा में रहती है।