
PALI SIROHI ONLINE
दुजाना गांव में धूमधाम से मनाया 11वां योग दिवस।
राकेश कुमार लखारा
सुमेरपुर /पाली
सुमेरपुर: उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव मे 21 जून शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण की उपस्थित के बीच भव्य रूप से मनाया गया जिसमें बच्चों, महिलाओं, और कर्मचारियों ने भाग लेकर सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर इस प्राचीन भारतीय विद्या का मान बढ़ायाबढ़ाया और बड़ी संख्या मे लोग प्रतिभागी बनकर योग दिवस मे अपनी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित ने योगाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों को बताया कि योग कोई नया अविष्कार नहीं है बल्कि भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा की अमूल्य देन है यह केवल शरीर की स्वस्थ रखने की विधि नहीं बल्कि मन आत्मा और पर्यावरण के बीच समन्वय की साधना है मन और शरीर दोनों स्थिर रखने के लिए हर साल 21 जून को विश्व पर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक कंपाउंडर फतेह लाल व पशुधन निरीक्षक निहाल सिंह ने संयुक्त रूप से योग अभ्यास करवाया और विभिन्न योग मुद्राओं से मिलने वाले फायदा के बारे में बताया उपस्थित प्रतिभागियों को नित्य योग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में सुरक्षा कृषि पर्यवेक्षक देवराज, सखी सदस्य सुमित्रा व्यास, छगन लाल मीणा, गुणराज मीणा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।