PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
दुजाना में ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में 400 पेड़ लगाना हुआ सफल, गांव में बगीचा भी कर रहे हैं विकसित
साण्डेराव- निकटवर्ती दुजाना गांव में भामाशाह एवं पर्यावरण प्रेमी ओटाराम चांदोरा ने गांव के युवाओं के साथ सामूहिक रूप से प्रयास कर पौधे लगाने का बीड़ा उठाया।ओटाराम ने बताया कि इस बार बारिश के सीजन में गांव को नए रूप में संवारने के लिए नेशनल हाईवे किनारे, खेड़ादेवी मंदिर मार्ग, सहित गांव के मुख्य गली-मोहल्लों में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के 400 पेड़ लगाए ओर नियमित रूप से इनकी देखभाल के लिए भी समूह बनाकर जिम्मा दिया गया है।
साथ ही पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए हैं गांव के पास ढाणी – हनुमान नगर में बांगा नाले किनारे पर ओटोबा नामक एक छोटा सा गार्डन भी विकसित कर रहे हैं।जिसमें 150 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे एवं फुल लगाए हैं।पुर्व में यह क्षेत्र खाली पड़ा था। कचरा व झाड़ीया थी अब ग्रामीणो की पहल से पेड़ पौधों व हरियाली से गुलजार हो रहा है।
पुर्ण रुप से बगीचा विकसित होने के बाद बच्चे खेल सकेंगे ओर ग्रामीण भी सुकून से बैठ सकेंगे।इसी ओटो बा बगीचे में हाल ही में नवरात्रा महोत्सव में नौ दिनों तक गरबा नृत्य भजन संध्या,गणेशोत्सव में गणपति कार्यक्रम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित गई।
जिसमें ग्रामवासियों का सहयोग मिला यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने गांव के लोगों से भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपिल की ओर सभी ग्रामवासियों का सहयोग के लिए आभार जताया