PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सुमेंरपुर। दुजाना देवासियों की ढाणी विद्यालय में बालिकाओं के लिए पिंक टॉयलेट तैयार
दुजाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में बालिकाओं के अधिकतम नामांकन की राजकीय प्राथमिक देवासियों की ढाणी विधालय का चिन्हिकरण कर विधालय के बालिका शौचालय को पिंक टॉयलेट के रूप में विकसित करने के लिए शौचालय नवीनीकरण शौचालय का पिंक टॉयलेट के रूप में नवीनीकरण करवाया।
नवीनीकरण कार्य पंचायती राज विभाग की ओर से निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पुर्ण करवाया। पिंक टॉयलेट में दिव्यांग अनुकूल शौचालय, शौचालय में उचित प्रकाश एवं वेन्टिलेशन की सुविधा, नियमित पानी की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की उपलब्धता,सैनेटरी पैड इन्सिनरेटर, हाथ धोने के लिए वाँश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन की उपलब्धता, एम एच एम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आईईसी संदेश शौचालय की विशिष्टता के लिए पिंक कलर करवाया। पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता एवं नियमित सफाई की जिम्मेदारी विधालय की रहेगी। सैनेटरी पैड की उपलब्धता महिला एवं बाल विकास विभाग की उड़ान योजना से होगी।