PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेड़ा देवी तालाब पर जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित हुआ।
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) : प्रदेश के सुख- समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव-2024 का कार्यक्रम शनिवार को दुजाना गांव के खेड़ा देवी तालाब पर बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
समारोह में गांव के सरपंच कंकू देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच करण सिंह राजपुरोहित, रोजगार सहायक रतन लाल मीणा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत सरपंच कंकू देवी मंत्रोच्चार के साथ पूजा -अर्चना करके की गई, महिलाओं ने मंगल गीत गाएं।
समारोह मे ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए जल एकादशी के दिन प्रदेश भर हो रहे इस जल महोत्सव का महत्व बताया और कहा की राजस्थान प्रदेश मे सदियों से जल को आराध्य माना गया है और जल को संजो के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गुणराज मीणा ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्यावरण का ध्यान रखना अति आवश्यक है क्योंकि जितना हम प्रकृति को देते है, उससे कई गुणा अधिक प्रकृति हमें लौटाती है। उन्होंने संबोधन के पश्चात सभी उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं वायु को दूषित नही करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम मे आयुर्वेदिक प्रभारी फतेह लाल, वालाराम सेन, छगनलाल मीणा, दुदाराम मीणा, हरिराम हिरागर, ममता मेघवाल, प्रकाश वादी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।