PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
दुजाना में चिकित्सक का पद रिक्त, कम्पाउडर के भरोसे आयुर्वेदिक चिकित्सालय
साण्डेराव -दुजाना गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सक का पद रिक्त होने से उपचार को लेकर मरीजों को परेशानी हो रही है।
वर्तमान में कार्यरत कम्पाउडर को भी कार्य व्यवस्था के लिए सप्ताह में तीन दिन बाबा गांव लगाया हुआ है। इसलिए कम्पाउडर फतेहलाल सप्ताह में तीन दिन बाबा गांव में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
जबकि चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति पर सिन्दरु लगाया हुआ है। इसलिए ज्यादातर समय औषधालय पर ताला लगा रहता है चिकित्सालय बन्द रहने से मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।