
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ग्रामीणो ने की प्रशासन से पुल मरम्मत की मांग,दुजाना बस स्टैंड पर नेशनल हाईवे बांगा नाला पुलिया क्षतिग्रस्त, हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
तखतगढ 31 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) दुजाना बस स्टैंड के पास बांगा नाला नेशनल हाईवे पुलिया बीच में से एक किनारे पर क्षतिग्रस्त है। जिससे ऊपर से एक किनारे की सड़क धंसने लगी है पुल के ऊपर से गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए पुल को पार करते हैं। वाहनों को झटके का अहसास होता है। भारी वाहन गुजरते हैं तो पुल का हिस्सा कंपन करता है।दुपहिया वाहन झटके से अपना बैलेंस भी खो रहे हैं। रोजाना पुल पर ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा रहता है। पुल के एक तरफ गांव तो दुसरी तरफ स्कूल, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत सहित विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय स्थित है इसलिए विधार्थियों व ग्रामवासी भी रोजाना इस पुल के ऊपर से गुजरते हैं। दो साल पहले भीषण बरसात से पानी के तेज बहाव से वर्षो पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था वर्तमान में दो जगह पर बड़ी- बड़ी दरारें पड़ गई है। पुलिया 3-4 इंच निचे दब गया है। इस पुल के निर्माण के बाद से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। ग्रामीण बताते हैं कि करीब 1972 में पुर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया के कार्यकाल में पुल का निर्माण हुआ था। जालोर जिले के दौरे के समय बारिश के मौसम में बांगा नाला में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री सुखाडिया की गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोकनी पड़ी थी। उस समय यह पुलिया स्वीकृत किया गया था। जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी राहत मिली। इसके बाद यह सड़क स्टेट हाईवे घोषित होने के बाद, कुछ वर्षों पुर्व ही टु लेन का निर्माण हुआ। अब वर्तमान में यह सड़क नेशनल हाईवे है। ग्रामीणो की मांग है कि समय रहते क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं हुई। तो बड़ा हादसा हो सकता है। पाली किसान कांग्रेस जिला संयोजक शंकरलाल माली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव डायाराम मीणा, कस्तूराराम मीणा, सदाराम मेघवाल, कानसिंह परमार, मोहनलाल लौहार, देवाराम मीणा, अनाराम प्रजापत, रमेश दमामी,गलबाराम प्रजापत सहित ग्रामवासियों ने पुलिया का जायजा लिया ओर जर्जर पुलिया की मरम्मत करवाने की प्रशासन से मांग की। साथ ही नेशनल हाईवे गौशाला से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क की मरम्मत कराई जाए नेशनल हाईवे सड़क पर काफी खड्डे हो गये है इसलिए हादसे की आशंका बनी रहती है।




