PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाडादुजाना गांव में करंट बन्दर की मौत ग्रामीणों ने शव यात्रा निकाल दी समाधीतखतगढ 6 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) दुजाना गांव के बस स्टैंड पर रविवार सुबह एक बन्दर कुत्तों के डर से भागकर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बंदर की मौत के बाद बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने विधुत विभाग के कर्मचारी को इस घटना की सूचना दी। जिस पर टिकमाराम मीणा ने मौके पर पहुंचकर विधुत सप्लाई बंद कराकर व्यवस्थित तरीके से बन्दर को निचे उतारा उसके बाद ग्रामीणों ने ढोल थाली के साथ गाजे बाजे से शव यात्रा निकाल कर जेसीबी मशीन की सहायता से वानर को विधि विधान से समाधी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाहर से दुजाना गांव में बन्दरो का एक झुंड आया है। जो पुरे गांव में गली-मोहल्लों के घरों की छतों पर घुमते रहते हैं कल शाम को एक बन्दर अपने झुंड से पिछे छुट गया था ।जिसकी आज सुबह करंट से मौत हो गई।