PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के दुदनी के निकट सुमेरपुर जवाई बांध रोड पर एक कार के आगे अचानक पशु आ जाने से कार पलटी कार पलटने के बाद दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल का चिकित्सालय में उपचार जारी है सूत्रों के अनुसार कार सवार प्रिटेन सिंह पुत्र हमीर सिंह निवासी पाली वह जितेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी टिक्की गांव जालौर की मौत हो गई वहीं कार सवार विनोद राव निवासी पाली घायल हो गया जिसका उपचार जारी है