PALI SIROHI ONLINE
दौसा-एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है जो लोग आरक्षण के फायदे की मलाई खाकर बड़ी नौकरियों-पदों पर पहुंच चुके, वे नहीं चाहते कि अपने ही समाज के वंचित भाइयों को भी आरक्षण का लाभ मिले।
इस बात को अभी नीचे का व्यक्ति नहीं समझ पा रहा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंसा फैलाकर देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं।
डॉ मीणा गुरुवार को दौसा भाजपा पदाधिकारियों के वन-टू-वन संवाद के बाद क्रीमीलेयर को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बोल रहे थे
मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं- मीणा
मीणा ने कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। दौसा में मीणा पंचायत हुई तो लोगों के बीच जाकर कहा था कि आरक्षण के मुद्दे पर मैं आपके साथ हूं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला नहीं दिया है, वर्जन दिया है, सलाह दी है केंद्र सरकार को। ये निर्देश नहीं है।
सभी बड़े एमपी ने कहा कि क्रीमीलेयर लागू नहीं होना चाहिए, वर्गीकरण नहीं होना चाहिए। तो पीएम ने कैबिनेट मीटिंग बुलाकर बता दिया कि आरक्षण से छेड़खानी नहीं की जाएगी। मैं मीणा हाईकोर्ट में कह चुका हूं कि आरक्षण से कोई खेड़खानी नहीं होगी। होगी तो मैं तैयार हूं। पहले भी तैयार था।
विपक्ष के लोग सड़कों पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए उतर रहे हैं। जब सरकार ने कह दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वेशन दिया है, जो रूटीन में देता रहता है, इस पर सरकार गौर करे ये जरूरी नहीं तो बात ही खत्म।