PALI SIROHI ONLINEदौसा। दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार पर ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे में कार की पीछे की सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।ट्रक के नीचे फंस गई थी कार, पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा हाईवे पर मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में बालाजी मोड़ पर हुआ। सूचना पर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे फंसी कार से घायलों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।लहराते हुए ट्रक चला रहा था ड्राइवरओवरलोड ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था, जिसमें बीकाजी कंपनी के कार्टन भरे हुए थे। इस बीच ट्रक लहराते हुए चल रहा था। इसके कारण हाईवे पर दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों में दहशत फैल गई। बालाजी मोड़ से भरतपुर के लिए मुड़ी एक कार पर ट्रक पलट गया। कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।कार में पीछे की सीट पर बैठे 3 लोगों की मौतमानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा ने बताया- मध्य प्रदेश के ग्वालियर नंबर की कार में 5 लोग सवार थे। पीछे की सीट पर बैठे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति हादसे के बाद बाहर निकल आए। दोनों का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को सिकराय सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।