PALI SIROHI ONLINE
दौसा। आगामी उपचुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है। नवनियुक्त भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व सह प्रभारी विजया रहाटकर के साथ दौसा आकर स्थानीय नेताओं से उपचुनाव में जीत के लिए मंथन किया।
पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि राज्य में सदस्यता अभियान शुरू किया है। सभी विधानसभा सीटों पर जाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। संगठन मजबूत होगा तो उपचुनाव जीतेंगे। एससी-एसटी आरक्षण के मामले में उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण के वर्गीकरण का मुद्दा बना रहे हैं असल में वे आरक्षण विरोधी हैं। कांग्रेस 65 साल सत्ता में रही, काका कालेकर की रिपोर्ट नहीं बनाई। मंडल कमीशन की रिपोर्ट पड़ी रही, लेकिन लागू नहीं किया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा- “भाजपा ने मजबूती के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे लागू करने से कैबिनेट ने इनकार कर दिया। इसके बावजूद यदि कुछ लोग समाज को भडक़ाना चाहते हैं तो वे देश विरोधी ताकतें हैं। प्रदेश प्रभारी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रख दिया है। वे अकबर व मुगल साम्राज्य की मानसिकता से देश तोडऩा चाहते हैं।”
लेटरल एंट्री के बड़े उदाहरण मनमोहन सिंह
लेटरल एंट्री के मामले में प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग इसके विरोध का नाटक कर रहे हैं। डॉ. मनमोहन सिंह लेटरल एंट्री के सबसे बड़े उदाहरण हैं। जिस तरह उन्हें वित्त सचिव बनाकर लाया गया था, वह किसी प्रक्रिया में नहीं था। उनकी सरकार ने उन्हें वित्त सचिव और देश का प्रधानमंत्री तक बनाया। आज वे अपनी गलतियों का एहसास करें, मनमोहन सिंह के लिए क्षमा मांगे और पार्टी से निकालें। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा इसमें आरक्षण की पक्षधर है। बिना आरक्षण के लेटरल एंट्री को लागू नहीं करेंगे।