PALI SIROHI ONLINE
दौसा-मां को राशन सामग्री नहीं देने से गुस्साए पुत्र ने दोस्त के साथ मिलकर राशन डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व कोलाना गांव की तलाई के अंदर राशन डीलर छगनलाल मीणा के शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को यह खुलासा किया।
थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया 21 दिसंबर सुबह अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे के पास कोलाना गांव की तलाई के अंदर राशन डीलर छगनलाल मीणा (50) का शव बरामद किया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सामने आया कि दो लोग छगनलाल को रात करीब 8 बजे बाइक पर बैठा कर ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने आरोपी रोहिताश मीना निवासी कोलाना व सरजीत मीणा निवासी मोती नगर बांदीकुई को गिरफ्तार किया।
इस वजह कर दी हत्या
पूछताछ में सामने आया कि रोहिताश की मां करीब 10 दिन पहले राशन डीलर की दुकान पर केवाईसी करवाने व राशन लेने के लिए गई थी। डीलर ने केवाईसी करने से मना कर दिया और राशन सामग्री भी नहीं दी। इससे नाराज रोहिताश ने अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए दोस्त के साथ मिलकर डीलर से मारपीट कर डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। बाद में उसका शव तलाई में फेंक दिया। दोनों आरोपी दोस्त हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं।