
PALI SIROHI ONLINE
दौसा।घर में चारपाई पर सो रही पत्नी की रविवार की रात पति ने कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी। घटना के दौरान मां के पास सो रहा बेटा भी लहूलुहान हो गया, जिसका जयपुर में इलाज जारी है।
घटनाक्रम दौसा के सदर थाना क्षेत्र के जौपाडा गांव में रविवार देर रात का है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने हमले के आरोपी को हिरासत में लेकर कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया- जौपाडा गांव की खारवाल ढाणी निवासी एक महिला व उसके बेटे को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रॉमा यूनिट में डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला लाली देवी (40) पत्नी ख्यालीराम खारवाल की मौत हो गई और उसके बेटे दिल सिंह का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
पति ने किए थे ताबड़तोड़ वार
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीती रात को लाली देवी और उसका बेटा चारपाई पर सो रहे थे। तभी पति ख्यालीराम ने उन दोनों पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतका के पति ख्यालीराम खारवाल को हिरासत में लेकर कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, ऐसे में रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर थाना पुलिस एसएमएस हॉस्पिटल गई हुई है।


