PALI SIROHI ONLINE
दौसा। शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग किशोरी बलात्कार के बाद लोक लाज के डर से नौ महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में पालती रही। अब बच्ची को जन्म देने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में नामजद मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि नौ माह पहले वह घर से शौच के लिए गई थी। तभी समीप के गांव के लड़के ने बलात्कार कर दिया। डर के चलते इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। इस बीच वह गर्भवती हो गई और गत दिनों उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया।
जिसका सभी को पता लग जाने पर नाबालिग ने थाने पहुंचकर लड़के के खिलाफ पोक्सो एक्ट में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है, पीड़िता के बयान लेकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।