PALI SIROHI ONLINE
महुवा। दौसा जिले के बालाहेडी थाना क्षेत्र के बिरौंदा गांव से कुंभ स्नान करने जा रहे दंपती की यूपी के कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बेटा-बहू सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के बेटा विजय सिंह व उसकी पत्नी गुड्डी के अलावा कार चालक जगमोहन निवासी मऊखेड़ा थाना बैजूपाड़ा का अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार परिवार के चार सदस्य महुवा से कार द्वारा कुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे। अकबरपुर थाना क्षेत्र में चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में बिरोन्दा निवासी किरोड़ी लाल मीणा (70) और उनकी पत्नी मटरी देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार मृतक का बेटा विजय सिंह व पुत्रवधू गुड्डी व कार चालक जगमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही बिरोन्दा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सड़क हादसे को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा ने संवेदना प्रकट की है।