PALI SIROHI ONLINE
दौसा-दौसा में विधानसभा उपचुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के भांडारेज इंटरचेंज के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से शराब की पेटियां बरामद की गई, जिन्हें सॉस, चटनी व फूड पैकेट्स की आड़ में दूसरे राज्य में सप्लाई किया जा रहा था।
दरअसल, रविवार को सदर थाना पुलिस वाहनों की सघन तलाशी ले रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर के कंटेनर से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। शराब समेत अन्य जब्त सामान की अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपए है।
ड्यूटी ऑफिसर एएसआई विजयपाल सिंह ने बताया- कंटेनर से शराब तस्करी की सूचना पर नाकाबंदी कराई गई। जहां एक्सप्रेसवे के टोल से गुजरने के बाद जयपुर-आगरा हाईवे पर पहुंचते ही कंटेनर को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें लिक्विड बोतल में अन्य सामान के पीछे हरियाणा और दिल्ली निर्मित अवैध शराब भरी हुई थी। जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही कंटेनर से बाहर निकाला। काउंटिंग करने के बाद कीमत का आकलन किया गया।
सदर थाना इंचार्ज हवा सिंह यादव में बताया- कंटेनर में सॉस, चटनी व फूड पैकेटस की आड़ में दिल्ली व हरियाणा निर्मित अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। इसकी बाजार कीमत करीब 85 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही कंटेनर में सवार 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने बताया- विधानसभा उपचुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इससे पहले हरियाणा नंबर की एक कार से एक करोड़ 96 लाख रुपए कैश बरामद करने की कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता मौजूद रहा