PALI SIROHI ONLINE
दौरनड़ी-करमावास पट्टा-राष्ट्रीय पशुपालक संघ के सानिध्य में सोमवार को पाबू देवरा मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय पशुपालक संघ अध्यक्ष लालसिंह राईका एवं देवासी समाज की बैठक हुई। बैठक में विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदाय के प्रतिनिधियों एवं देवासी समाज ने सोमवार को बैठक में राज्य सरकार को साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि रेबारी समाज की सूची में जो भी विसंगतियां है, उन्हें तत्काल दूर किया जाए। इनमें रेबारी, देवासी और राइका नहीं लिखा हुआ है, जो कि एक ही समाज के पर्याय शब्द है। इससे राइका और देवासी के जाति पहचान पत्र नहीं बन रहे हैं हे हैं और समाज का एक बड़ा तबका वंचित रह रहा है।
अगर समय रहते रेबारी देवासी राइका सहित इन तीनों नाम से विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू का सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है। देवासी समाज की 80 प्रतिशत जनसंख्या वंचित रह रहे हैं। आज राष्ट्रीय पशुपालक संघ के सान्निध्य में जैतारण में संघ के सदस्य बनने के लिए बड़ी बैठक आयोजित होगी। साथ ही बहिष्कार आंदोलन में आने के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, जिला मुख्यालय पर पहला बहिष्कार आंदोलन सात जनवरी को पाली में जायेगा। इस दौरान पशुपालक संघ अध्यक्ष लालसिंह राईका, भीकूसिंह राईका, पाबू देवरा अध्यक्ष शैतानराम बिरांठिया, रामलाल बिरांठिया, पाबू देवरा सचिव खीवाराम देवासी दोरनड़ी, तेजपाल खायणा, किशनाराम तिलवासनी, गुमानराम गांगल मौजूद थे।