आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत।जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग ला रही है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस थाना भाद्राजून और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंवराडा गांव में छापेमारी की। इस ऑपरेशन में हिस्ट्रीशीटर पारसमल पुत्र पीराराम के घर से 7.014 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मादक पदार्थ नेटवर्क की तह तक जाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
जिले में बढ़ते मादक पदार्थ तस्करी के मामलों पर नियंत्रण के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम और वृताधिकारी श्री जयराम मुडेंल के सुपरविजन में पुलिस की टीमें सक्रिय थीं। दिनांक 25 दिसंबर 2024 को थाना भाद्राजून प्रभारी श्री कमल किशोर और जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री बलदेवराम ने संयुक्त रूप से कंवराडा गांव के हिस्ट्रीशीटर पारसमल के घर पर दबिश दी।
मौके पर मिले सबूत और बरामदगी
पुलिस टीम ने पारसमल के घर से 7.014 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। यह बरामदगी मादक पदार्थ तस्करों की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
नाम: पारसमल पुत्र पीराराम
उम्र: 48 वर्ष
निवास: कंवराडा, थाना भाद्राजून, जिला जालोर
आपराधिक रिकॉर्ड:
पारसमल भाद्राजून पुलिस का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी, अवैध तस्करी और अन्य अपराधों के 12 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तस्करी गतिविधियों की जानकारी थी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
यह कार्रवाई भाद्राजून पुलिस और जिला स्पेशल टीम की कुशल रणनीति और समर्पण का परिणाम है।
भाद्राजून पुलिस टीम:
1. श्री कमल किशोर, थानाधिकारी
2. श्री मोहनलाल, हेड कांस्टेबल
3. श्री जोगाराम, कांस्टेबल
4. श्री सुभाष, कांस्टेबल
जिला स्पेशल टीम:
1. श्री बलदेवराम, उप निरीक्षक, प्रभारी
2. श्री ओमकारसिंह, कांस्टेबल
3. श्री रमेश कुमार, कांस्टेबल
4. श्री अजयपालसिंह, ड्राइवर कांस्टेबल
अवैध तस्करी पर सख्ती का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव ने टीम की इस बड़ी सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जालोर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जाएगा। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।