
PALI SIROHI ONLINE
डॉ. पूनिया का मदुरै प्रवासियों ने किया सम्मान
तखतगढ 30 मई;(खीमाराम मेवाडा) मदुरै तमिलनाडु मे राजस्थान के भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का मदुरै आगमन पर राजस्थानी प्रवासी समाज के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया । प्रवासी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि मदुरै में श्री अम्बे माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए मदुरै आए डॉ पूनिया का लोटस अपार्टमेंट एसोसिएशन में उत्तर भारतीय पदाधिकारियो एवं प्रवासी राजस्थानी परिवारों ने तिलक लगाकर शॉल माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान दिलीपसिंह शेखावत, सज्जन कुमार गर्ग, महेंद्र बोथरा, मनोज गिद्रा, अशोक जीरावला, अभिमन्यु सहित OLC तमिलनाडु भाजपा प्रदेश सचिव गणपत सिंह राजपुरोहित और भजन गायक पुखसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। राजस्थानी एसोसिएशन के मंत्री अशोक जीरावला के निवास स्थान पर डॉ. पूनिया को मीनाक्षी देवी का चित्र भेंट किया उन्होंने मंदिरों की नगरी में पधारने पर प्रसन्नता व्यक्त की प्रवासियों की उपस्थिति ने मदुरै उत्तर भारतीय परिवारों की एकता एवं आपसी ताल मेल की सराहना की ।