PALI SIROHI ONLINE
जालोर | जोधपुर-भीलड़ी रेल मार्ग पर रविवार को पहली बार डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का ट्रायल के रूप में संचालन किया गया। इस दौरान यह ट्रेन भीलड़ी से जालोर रेलवे स्टेशन पर शाम 5.15 बजे पहुंची। यहां सिर्फ ब्रेक लगाकर हाथों-हाथ रवाना हो गई। इस रेलमार्ग पर ब्रॉडगेज बनने के बाद पहली बार डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का संचालन किया गया है। इस पर लोडेड कंटेनर के ऊपर कंटेनर रखे थे। ट्रेन पर कुल 90 कंटेनर लोड थे

