PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न,स्नेह मिलन समारोह में समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान ।
तख्तगढ 28 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) राजस्थान राजपूत परिषद के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह तमिलनाडु के मदुरई में श्री लीला देवी भवन में बड़े हर्षोल्लास व पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं तथा प्रवासी समाज बंधुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। समारोह का शुभारंभ माँ भगवती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व मार्ल्यापण के साथ हुआ। परिषद सचिव अनोपसिंह बालावत ने बताया कि सुबह भवन में माँ भगवती का हवन सम्पन्न हुआ जिसमें लाभार्थी परिवार के परिवारजन एवं समाज बंधुओं ने मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी ।
तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी परिवारों द्वारा माँ भगवती की तस्वीर स्थापना, माल्यार्पण, चूनड़ी,पुष्पहार, दोनो साइड में चंवर प्रसादी का भोग लगाकर महाआरती की गई । वही पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों युवाओ व बालिकाओं ने अपने भाव व्यक्त किए । मदुरै शहर के आस पास से पधारें अतिथियों व युवाओं ने समाज के गौरवशाली इतिहास और क्षत्रिय परम्पराओ पर प्रकाश डाला । समारोह में समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने शिक्षा खेल, आदि किसी भी क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं लगन से समाज का नाम रोशन किया है समाज की समस्त प्रतिभाओं को मंच पर सम्मान कर उन्हें मोमेंटो दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया । पधारें अतिथियों व भामाशाह का स्वागत कर सम्मान किया । कार्यक्रम में पांरपरिक राजपूती वेशभूषा में उपस्थित समाज बंधुओं ने आपस मे दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए । समाज की एकता व प्रगति का संकल्प लिया । स्नेह मिलन समारोह में महाप्रसादी नरपतसिंह नाथुसिंह ईश्वरसिंह सुपुत्र साँगसिंहजी सोड़ा परिवार मरुधर में भूंका भकतसिंह ,मदुरै ने लाभ लिया । अंत मे कोषाध्यक्ष गंगासिंह ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । सचिव ने समारोह को सफल बनाने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस दौरान परिषद के पदाधिकारीयो में हेमेंद्रसिंह शक्तावत, गंगासिंह सिन्धल, ईश्वरसिंह सोड़ा, रामसिंह महेचा, खिमेन्द्रसिंह देवड़ा, सोहनसिंह, चौहान, दिगपालसिंह चम्पावत, कानसिंह चौहान, अनोपसिंह बालावत, रामसिंह सिन्धल, कानसिंह बालावत, भरतसिंह बाला, डूंगरसिंह पाईला चन्द्रवीरसिंह, चिकुसिंह , सहित परिषद के गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहे मीडिया को जानकारी मदुरै राजस्थानी प्रवासी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने दी ।


