PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे मंडार-रेवदर-सिरोही मेगा हाईवे पर टोल वसूली अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन संबंधित कंपनी द्वारा अभी भी टोल वसूली की जा रही है। सड़क की हालत कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है और इसकी मरम्मत की भी आवश्यकता है। समस्या के संबंध में बुधवार को पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मुलाकात की।
कोली ने बताया कि वर्तमान में हाईवे की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। शिव पूजा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी नहीं निभाई। टोल वसूली को बंद करवाने के साथ ही सड़क पर डामरीकरण कार्य करवाना जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि सिरोही-रेवदर-मंडार सड़क का निर्माण सुमोटो बीओटी प्रोजेक्ट के तहत मैसर्स शिवपूजा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., नई दिल्ली द्वारा किया गया था। इस परियोजना के तहत टोल वसूली की अवधि 19 जुलाई 2022 तक थी। लेकिन सशक्त कमेटी द्वारा नोटबंदी और अन्य क्षतिपूर्ति के आधार पर इसे 5 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाया गया। इसके बाद कोविड के कारण 106 दिन की अतिरिक्त अवधि दी गई, जिससे टोल वसूली की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 हो गई। इसके बावजूद, टोल प्लाजा कंपनी ने टोल वसूली बंद नहीं की। हर महीने की अंतिम तारीख को टोल वसूली का स्टीकर लगाकर जनता से पैसे वसूल रही है।
बायपास निर्माण की भी मांग
कोली ने डिप्टी सीएम को बताया कि भारत सरकार ने इस राज्य मार्ग को एनएच 168 घोषित कर दिया है। रेवदर और मंडार के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बायपास निर्माण सहित सड़क से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाए,
ताकि रेवदर विधानसभा क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।