PALI SIROHI ONLINE
Dinesh joshi
पांचेटिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभी छात्रों को भामाशाह द्वारा भेट किये स्कूल बूट
ग्राम पंचायत पांचेटिया के राजकीय विद्यालय के छात्रों को गांव के नवीन सिंह आढ़ा की ओर से अपने पिता स्व भगवत सिंह चारण की प्रथम पूर्ण तिथि के उपलक्ष में विद्यालय के संपूर्ण 185 विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूर्ण गणवेश प्रोटोकॉल के अनुरूप छात्रों के लिए काले कलर के बूट 26 जनवरी के शुभ अवसर के देखते हुए एक दिन पूर्व विद्यालय में जा कर स्वयं ने प्रत्येक छात्र को सहप्रेम भेट कर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य परम पिता परमात्मा से शुभ कमाना की साथ ही इस मौके पर नवीनसिंह आढ़ा, अशोक सिंह आढ़ा,अजीत सिंह आढ़ा, चंदन सिंह आढ़ा, हर्ष आढ़ा,दिलीप माली,सुगन,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।