PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ में एक बार फिर से बेखौफ लूटेरो ने मुनीम से दिनदहाड़े करीब 4 लाख 15 हज़ार कैश और 50 हज़ार रुपए का चेक लूट कर फरार हो गए। जैसे ही जानकारी पुलिस महकमें को हुई तो एडीजी प्रयागराज जोन के साथ प्रतापगढ़ एसपी और सुल्तानपुर एसपी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिए। सुल्तानपुर में हुई करोड़ों रुपए की लूट का मामला अभी सुलझा नहीं था।
रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले
घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है। जहां रामगंज में छेदीलाल बरनवाल की किराने की होलसेल की बड़ी दुकान है। उनकी दुकान पर बाजार निवासी सुभाष चंद्र तिवारी काम करता हैं। सोमवार को दोपहर में बैग में 4 लाख 15 हज़ार रुपए और 50 हज़ार का चेक लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रामगंज बाजार शाखा में जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बैंक से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सुभाष के चिल्लाने पर भीड़ जुट गई।