PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत से लौट रहे बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है।
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग राम खिलाड़ी कुशवाहा पुत्र किशन सिंह कुशवाह निवासी झील अपने खेत से वापस घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान मनसापुरा झील मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग बुजुर्ग को लेकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित करते हुए शव मॉर्चुरी में रखवा दिया। घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।