PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-धौलपुर में बस को बचाने के चक्कर में धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर सरसों के तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। तेल सड़क किनारे बने गड्ढे में बह गया। देखते ही देखते वहां तेल का एक छोटा ‘तालाब’ बन गया। रात से मंगलवार सुबह तक लोगों में तेल लूटने की होड़ मची रही। पुलिस के पहुंचने पर तेल लूट का सिलसिला रुका, वहीं टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया। हादसे में ड्राइवर व उसका भतीजा दोनों सुरक्षित हैं। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे ठाकुरदास का नगला गांव के पास हुई।
बस को बचाने के चक्कर में पलटा टैंकर
टैंकर ड्राइवर प्रधान, निवासी दूदू ने बताया कि टैंकर के आगे चल रही पिकअप किसी दूसरे वाहन से टकरा गई थी। इस दौरान सामने से एक बस आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर को सड़क से नीचे कच्चे रास्ते में उतार दिया। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा सरसों तेल सड़क किनारे बह गया। वह रातभर मौके पर ही बैठा रहा। सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी, लेकिन स्थिति देखकर वापस चली गई।
टैंकर में बचा हुआ तेल पाइप डालकर ले गए
ड्राइवर प्रधान ने बताया कि रात करीब 2 बजे आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटना शुरू हो गए। तेल लूटने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। टैंकर के पलटने से तेल सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में भर गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे, बोतलें और यहां तक कि ड्रम लेकर पहुंच गए। हर कोई जितना हो सके उतना तेल भरने में जुट गया। पानी के ऊपर तैर रहे तेल को लोग कपड़ों से छानकर बर्तनों में भर लेते और वाहनों में रखकर ले जाते रहे। वहीं कुछ लोगों ने टैंकर में बचे हुए तेल को पाइप डालकर भर लिया। सुबह करीब 8 बजे तक लोगों द्वारा तेल ले जाने का सिलसिला जारी रहा
मुरैना (मध्य प्रदेश) से अलवर जा रहा था तेल
ड्राइवर ने बताया कि मुरैना (मध्य प्रदेश) से तेल को अलवर ले जाया जा रहा था। टैंकर में करीब 4 हजार लीटर सरसों तेल भरा हुआ था। तेल की कीमत 150 से 180 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से लगभग 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सुबह खबर मिली कि तेल गड्ढे में भर गया है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि पानी के ऊपर तेल की परत तैर रही थी और लोग बर्तन लेकर तेल छान रहे थे। आसपास के गांवों से भी लोग वहां पहुंच गए थे। यह नजारा देखकर हाईवे से गुजरने वाले वाहन ड्राइवर भी रुक गए।
थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया-
” सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। टैंकर में भरा तेल पास के खेत में भरे पानी में फैल गया, जिसके बाद लोग पानी से तेल निकालकर अपने बर्तनों में भरकर ले गए। हादसे में टैंकर ड्राइवर प्रधान और उसका भतीजा मदन दोनों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है।
