PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुखराम कोली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तहसीलदार कार्यालय बसेड़ी पहुंचे। जहां ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने दूसरे की जान बचाते समय अपनी जान देने वाले मृतक भैरों सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। शहीद के साथ मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी एवं मुआवजे को लेकर तहसीलदार बसेड़ी बृजेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण और पूर्व विधायक द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया है कि 24 अगस्त को भैरों सिंह ने अपनी जान देकर डूबते हुए दिनेश जाटव को बचाया था। जो साहसिक कार्य करने की श्रेणी में आता है। जिसको लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मृतक भैरों सिंह गुर्जर को उनके मरणोपरांत शहीद का दर्जा देकर सम्मानित किया जाये, एवं उनके परिजनों में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के साथ एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
बसेड़ी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि पूर्व में भी साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा नौकरी, सम्मान एवं मुआवजा दिए गए हैं। इसलिये मुख्यमंत्री से मृतक के प्रति सहानुभूति रखते हुये सहयोग प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक सुखराम कोली, नरेश, कन्हैया, बालिस्टर, प्रशांत परमार, रामकिशोर शर्मा, ऐदल सिंह, केशव, देशराज शीशराम, राकेश, छैलबिहारी, हरेंद्र, अजीत, गुमान सिंह, हरिभजन, तिलक सिंह और महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।