PALI SIROHI ONLINEधौलपुर-धौलपुर में पार्वती नदी में 4 लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं। चारों अपने परिवार के लोगों के साथ ऋषि पंचमी के मौके पर नदी में नहाने के लिए गई थीं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा मनियां थाना क्षेत्र के बोथपूरा गांव के पास रविवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ।बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि बोथपूरा गांव की रहने वाली मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) पार्वती नदी में डूब गई हैं। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से चारों मासूम गहरे पानी में चली गई थीं। चारों लड़कियों के पानी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ लड़कियों की तलाश कर रही है।पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी उफान पर बह रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गई है।नदी का बहाव तेज, रेस्क्यू टीम को आ रही मुश्किल नदी में चार बच्चियों के बह जाने के बाद धौलपुर जिले से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ टीम को पानी के तेज बहाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 15 सदस्यीय रेस्क्यू टीम एक वोट के जरिए नदी में बच्चियों की तलाश कर रही है। हादसे के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी मौके पर पहुंच गए। भरतपुर से एसडीआरएफ की एक और टीम बुलाई गई है।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताई संवेदना केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना पर संवेदना जताई है। मंत्री ने X पर लिखा- चार बच्चियों के डूब जाने का समाचार हृदय विदारक है। मैं परिजनों को संयम और सामर्थ्य प्राप्त होने की प्रार्थना करता हूं।