PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डेढ़ माह पूर्व हुई महिला की डिलीवरी में निजी अस्पताल द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक महिला रूपवती (24) पत्नी दीपू कुशवाहा निवासी पटपरा के पिता कप्तान सिंह निवासी शाला थाना मनियां में बताया कि डेढ माह पूर्व उसकी बेटी की डिलीवरी हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि डिलीवरी से पूर्व महिला पीलिया और बुखार से पीड़ित थी। जिसको लेकर कई डॉक्टर ने उसकी बेटी की डिलीवरी करने से मना कर दिया था। मृतका के पिता ने बताया कि कई डॉक्टर द्वारा डिलीवरी से मना कर दिए जाने के बाद परिजन महिला को इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बिना इंतजार किए महिला की डिलीवरी करा दी। जिसके बाद से ही महिला की हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा करते हुए बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का आगरा में इलाज भी कराया। दो दिन पूर्व आगरा से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंची महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल को महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया।