
PALI SIROHI ONLINE
धोलपुर-बाड़ी रेलवे स्टेशन के पास स्थित देवीलाल के अड्डा पर एक दबंग परिवार ने सरकारी हैड पंप पर कब्जा करने की शिकायत सामने आई है। जिसे लेकर पीडि़त लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप है कि इलाके के दबंग परिवार ने सरकारी हैडपंप पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते आसपास के लोगों के पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंग परिवार ने महिलाओं के साथ मारपीट कर भगा दिया। देवीलाल के अड्डा निवासी महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में एक सरकारी हैडपंप है। जिसके माध्यम से वह अपने मवेशियों को पानी पिलाते हैं साथ ही घर की आवश्यकता के लिए भी पानी भरते हैं। इस इलाके के रहने वाले किल्लू राम पुत्र शालिग्राम कुशवाहा आए दिन उनके साथ मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व इस हेडपंप के हत्था को खोलकर किल्लू राम ने अपने घर में रख लिया। आरोप है कि इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने कहा कि उन्हें पशुओं को पानी पिलाना है तो दबंग परिवार ने मिलकर महिलाओं की पिटाई कर दी।
जिसमें से एक पीडि़त महिला का गला दबाने की भी कोशिश की। जिसके बाद पीडि़त महिलाएं एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी के यहां पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। महिलाओं के साथ मारपीट 15 मई की बताई जा रही है। जिसके बाद से दबंग परिवार लगातार पीडि़तों को धमका रहा है। उपखंड अधिकारी से शिकायत करने वालों में राजवीर वर्मा, लखन सिंह, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी, मनोज, सुनीता, जीतू, चंद्र सिंह, अनीता, सुमन, वैजयंती, गड्डी, जगदीश, गोरा, गुडिय़ा, रामदास सहित लगभग दो दर्जन महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।


