PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर। शहर से सटी चंबल नदी इलाके में मंगलवार देर रात कई थानों की पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ आकस्मिक कार्रवाई की। अचानक कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। बुधवार तड़के तक चली कार्रवाई में पुलिस ने 34 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। साथ ही बजरी माफिया के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बजरी माफिया के खिलाफ जिले में यह अभी तक बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस को सूचना मिली कि देव का पुरा चंबल घाट मोरोली की ओर से बड़े स्तर पर अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में शहर सर्किल समेत 9 थानों की पुलिस, डीएसटी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चंबल किनारे घाट पर कार्रवाई की। भारी पुलिस जाब्ते के साथ हुई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। यहां ट्रॉलियों में बजरी भरवा रहे माफिया के लोग भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ भरे और खाली 34 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से फायरिंग होने की भी सूचना है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है।
चंबल घड़ियाल क्षेत्र से प्रतिबंधित है बजरी निकासी
बता दें कि धौलपुर शहर से लगी चंबल नदी का इलाका चंबल घडिय़ाल सेंचुरी के अंतर्गत आता है। यहां से बजरी निकासी पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित कर रखा है। इस इलाके में चोरी-छिपे बड़े स्तर पर अवैध बजरी का परिवहन होता है। ज्यादातर बजरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए धौलपुर समेत आगरा और भरतपुर जिले में भेजी जाती है।