PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर। जिले के मनियां के गांव कोटपुरा में पिछले 24 घन्टे में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की अचानक उल्टी- दस्त होने से हालत बिगड़ गई। एक कि शनिवार और दूसरे की रविवार को मौत हो गई। परिजन इन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गए थे, जहां दोनों की सांसे थम गई। हालांकि बीमारी की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं गांव के कई और बच्चे इस अज्ञात बीमारी की चपेट में बताए जा रहे है, जिनको शहर के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोटपुरा गांव में इससे दहशत का माहौल है। क्योंकि कोई न कोई बच्चा अचानक से इस बीमारी का शिकार हो रहा है।
हरकत में स्वास्थ्य विभाग
उधर, सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोटपुरा पहुंची, जानकारी ली। वहीं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने एक निजी अस्पताल में भर्ती बच्चों के समुचित इलाज और देख रेख के लिए सरकारी डॉक्टरों को तैनात किया है। जिनकी देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है। एसडीएम डॉ. साधना शर्मा गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे न तो किसी के यहां पर दावत खाने गए ना ही कोई कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। अचानक बच्चों को उल्टी दस्त होते हैं और उनकी तबीयत बहुत खराब हो जाती है।
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि अधिकतर बच्चे इस अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार कुछ बच्चों के सैंपल भी लिए हैं और जांच के लिए लैब भेज दिए।
इन बच्चों में फैली बीमारी
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिसमें करीब डेढ़ साल की निधि पुत्री लाला बघेल और 9 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र भूरी सिंह बघेल की मौत हो चुकी है। वहीं 3 वर्षीय वैष्णवी पुत्री लाला बघेल, 12 वर्षीय करन पुत्र मुकेश, 6 वर्षीय जॉनी पुत्र भूरी सिंह और 3 वर्षीय हर्ष पुत्र भूरी सिंह को धौलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्रशासन की निगरानी में इलाज चल रहा है।