PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में नवोदय स्कूल के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करने पहुंचे पचगांव चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को महिला उर्मिला उर्फ सरोज (34) पत्नी भागीरथ निवासी नगर चिलीपुरा घरेलू सामान लेने के लिए धौलपुर आई थी। जहां से लौटते वक्त नवोदय स्कूल के पास महिला पानी पीने के लिए रुकी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी। जिस हादसे में घायल हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना महिला के परिजनों ने पुलिस को दी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा तहरीर दी गई। जिस तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।