PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्टर प्रभु राम चौधरी बिजोवा
श्री आईजी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित SMB SCHOOL Dedicated for Excellence गोड़वाड़ री पावन धन्य धरा जिला मुख्यालय पाली तहसील रानी श्र आईजी शिक्षण संस्थान श्री मोती बाबा सिनियर सेकेंडरी स्कूल रानी रानी नव 9 चौथाले के पंचों की सहमति से श्री आई माता जी का धर्म रथ भैल व परम पूज्यनीय धर्मगुरु दीवान माधवसिह जी साहब को पंचों री सहमती से आमंत्रित कर गाजा बाजा तिलक माला ज्योत पलक पावड़ा बिसाकर भव्य बधावा किया और महिलाओं ने श्री आई माताजी के मंगल गीत गाते हुए महिलाये युवा पुरुष नृत्य करते हुए भव्य स्वागत किया और श्री आई माताजी के श्रद्धालुओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर दर्शन लाभ लिए विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह 18 जनवरी 2025 शनिवार और भामाशाह सम्मान एवं उद्घाटन समारोह 19 जनवरी 2025 रविवार आज विक्रम संवत् २०८१ मिती माघ वदी ५ पांचम कृष्ण पक्ष शनिवार दिनांक 18 जनवरी 1 सन् 2025। जय आई माताजी री सा। बस ड्राइवर राजेंद्र सिंह पवार बिलाड़ा

