PALI SIROHI ONLINE
धनला-अज्ञात बदमाशों ने गांव के ओरण में स्थित देवनारायण मंदिर में दरवाजे का ताला तोड़कर मूर्तियों के ऊपर से चांदी के छत्तर और मंदिर में रखा दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी पार कर ली। जब पुजारी मंदिर में पूजा करने आया तब पतालगा तो मंदिर कमेटी सदस्यों और ग्रामीणों को सूचना दी। धनला निवासी मंदिर पुजारी कैलाशदास ने बताया कि ओरण में देवनारायण मंदिर में पुजारी का काम देख रहा है। रविवार शाम को पूजा कार्य से निवृत्त होकर घर चला गया। सोमवार पुनः मंदिर आया तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला एवं दानपात्र का ताला टूटाथा। मंदिर की गर्भगृह में बिराजित सभी मूर्तियों के ऊपर लगे छत्र टटोले उस में से एक चांदी के छत्तर गायब था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था
चोरी के अंदेशे को लेकर पुजारी मंदिर कमेटी सदस्यों और ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने देखा तो दान पात्र का ढक्कन खुला तथा अंदर से नकदी गायब थी और बदमाशों ने मूर्तियों के ऊपर लगे पीतल के छत्र वही छोड़े तथा चांदी का एक छत्र गायब थे। मंदिर में बने भंडार कक्ष का भी ताला तोड़ अंदर रखा सामान खंगाला। इसकी सूचना जोजावर चौकी पुलिस को दी। इससे पहले भी देवनारायण मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।