PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखण्ड के गांव धणी में सुराराम पुत्र नवाराम देवासी के बाड़े में चारे में अज्ञात कारण से लगी आग सूचना मिलने पर नगर पालिका खुडाला फालना का अग्निशमन वाहन सहित ड्राइवर सुमेर कुमार व फायरमैन छगनलाल , लोकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग की घटना से 2 ट्रॉली चारा जला वही ग्रामीणों ने घर के पास में ही बंधे पशुओं को बचाया। वही धणी पूर्व सरपंच महिपाल सिंह चौहान ने कहा कि
धणी में सुराराम पुत्र नवाराम देवासी के बाड़े में चारे में अज्ञात कारण से लगी आग से पशुपालक का काफी नुकशान हुआ उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख पीड़ित कृषक को मुआवजा देने की मांग की।
https://youtube.com/shorts/0HDoGhtJJFs?feature=share
वीडियो