PALI SIROHI ONLINE
सिरोही/नागाणी-धानेरा में 25 दिसम्बर को प्रस्तावित हिन्दू महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने एक स्वर से हिंदू महापंचायत की सफलता के लिए समर्थन दिया। ग्रामीणों से कहा कि माउंट आबू की पहाड़ियों में बसे गांवों में इसाई मिशनरी हिंदुओं को धर्मांतरित कर रही है।
हिंदू महापंचायत का आयोजन हो रहा है राजेंद्र कोली ने बताया कि सनातन धर्म को बचाने के लिए हम सभी के पूर्वजों ने हजारों वर्षों से संघर्ष किया है। दिनेश दौलपुरा, दौलाराम कोली, विनोद कोली, मुकेश कोली, मगन कोली, पोपट कोली, राजेंद्र कोली, लुमाराम कोली व थानाराम कोली सहित लोग उपस्थित रहे।
गांव-गांव और घर घर जाकर दे रहे हैं सभा का न्योता
डाक पंचायत के धानेरा गांव में एक परिवार द्वारा हिंदू धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने का मामला सामने आया इसके बाद हिंदू संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा था। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। राष्ट्रीय बजरंग दल के केंद्र महामंत्री इंद्रजीत सिंह, राजगुरु और राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त के अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने आह्वान किया था। धानेरा में इसाई धर्म अपनाया इसीलिए उसी गांव में 25 सितंबर को सनातन धर्म बचाओ आंदोलन किया
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️